Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India: सैमसंग को मार्केट से खदेड़ देगा ये फोल्डिंग स्मार्टफोन, देखें खूबियां

Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India : भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है Xiaomi का ये फाडू फोल्डिंग स्मार्टफोन, फोल्डिंग स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और पॉपुलर सैमसंग कंपनी है। इसी बीच Xiaomi भी अपने फोल्डिंग स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 3 को भारत में लॉन्च करने के लिए लंबे समय से लगी हुई है। अगर आप भी Xiaomi के स्मार्टफोन को पसन्द करते हैं। और अपने लिए एक नया शानदार फोल्डिंग स्मार्टफोन तलाश रहे हैं। तो आज के इस लेख में आपको Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिलने वाला है।

Xiaomi Mix Fold 3 Display

Xiaomi के इस नए फोल्डिंग स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 3 में डिस्प्ले काफी अमेजिंग देखने को मिल जायेगा। इस फोन में आपको 8.03 इंच OLED Plus डिस्प्ले स्क्रीन चौड़े साइज में मिल रहा है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1916×2160 पिक्सल का है। और (360 PPI) का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है। इसके अलावा 120 Hz का बेहतरीन रिफ्रेश रेट मिल रहा है। जो की काफी जबरदस्त फीचर है। साथ ही Bezel-less, पंच-होल डिस्पले स्क्रीन भी शामिल है।

Xiaomi Mix Fold 3 Camera

Xiaomi के इस नए फोल्डिंग स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी काफी जबरदस्त दिया गया है। इस फोन में 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 10 MP का Periscope कैमरा 3.2x ऑप्टिकल जूम के साथ और 10 MP का टेलीफोटो कैमरा 5x ऑप्टिकल जूम के साथ मिल रहा है।

इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट मौजूद है। वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए। इस फोन में 8K @24fps का सपोर्ट दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 20 MP का वाइड एंगल लेंस मिल रहा है। सेल्फी कैमरे से आप Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

Xiaomi Mix Fold 3 Processor

Xiaomi Mix Fold 3 में आपको प्रोसेसर काफी तगड़े लेवल का देखने को मिल जायेगा। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ये प्रोसेसर हाई स्पीड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने में सक्षम है।

Xiaomi Mix Fold 3 Battery & Charger

Xiaomi के इस नए फोल्डिंग स्मार्टफोन में बैटरी और चार्जर की बात करें। तो इसमें आपको 4800 mAh का बढ़िया बैटरी क्वालिटी मिल जायेगा। चार्ज करने के लिए 67W का क्विक फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 45 मिनट से लेकर 55 मिनट का समय लग सकता है। पूरा चार्ज होने पर 11 से लेकर 12 घंटे तक इस फोन का उपयोग कर सकते हैं।

Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India

Xiaomi का ये फाडू फोल्डिंग स्मार्टफोन 14 अगस्त 2023 को चीनी बाजार में लॉन्च हुआ था। हालांकि कंपनी के तरफ से भारत में लॉन्च करने की कोई खास जानकारी नहीं मिली है। लेकिन फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के अनुसार ये फोन 2 मई 2024 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi Mix Fold 3 Price in India

Xiaomi कंपनी के इस नए फोल्डिंग स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 3 के कीमतों के बारे में अभी तक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि कई फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों से पता चला है। की इस फोन का कीमत लगभग 103,690 रुपए हो सकता है।

Xiaomi Mix Fold 3 Specification

FeaturesSpecifications
Model NameXiaomi Mix Fold 3
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
GPU/CPU ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2, Octa core (3.36 GHz, Single Core + 2.8 GHz, Quad core + 2 GHz, Tri core)
Display Screen8.03 inches OLED Plus Display Screen, Pixel Size 1916×2160, Pixel Density (360 PPI) & 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Punch-Hole
Screen Brightness2600 Nits
Rear Camera50 MP Wide Angle Primary Camera, 12 MP Ultra-Wide Angle Camera, 10 MP Periscope Camera 3.2x Optical Zoom Supported, 10 MP Telephoto Camera, 5x Optical Zoom & 8K @24fps Video Recording Supported
Front Camera20 MP Wide Angle Camera & Full HD @30 fps Video Recording Supported
FlashlightLED
Battery4800 mAh
Charger67W Quick Charging With USB Type-C Port
SIM CardDual
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
Colour OptionXingyao Gold & Moon Shadow Black

Xiaomi के इस नए धांसू फोल्डिंग स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 3 का मुकाबला भारतीय बाजार में लॉन्च होने पर Samsung Galaxy Z Fold5 से हो सकता है। सैमसंग कंपनी के तरफ से ये काफी पॉपुलर फोल्डिंग स्मार्टफोन है।

Leave a Comment