Sandeep Maheshwari Income: Net Worth, Age, Wife

Sandeep Maheshwari Income : अगर आप यूट्यूब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते हैं तो आपने कभी न कभी Sandeep Maheshwari की कोई मोटिवेशनल वीडियो जरूर देखी होगी। आज के समय में जहां बहुत सारे लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म YouTube और Instagram की मदद से लाखो करोड़ो रुपए कमा रहे हैं, वही यहाँ से होने वाली कमाई को ना लेने वाले सख्श को Sandeep Maheshwari के नाम से जाना जाता हैं।

Sandeep Maheshwari Income
Sandeep Maheshwari Income

पर ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो Sandeep Maheshwari को बहुत लम्बे समय से फॉलो कर रहे हैं और वह सभी लोग Sandeep Maheshwari Income के बारे में जानना चाहते हैं? क्योकि संदीप YouTube से होने वाली Income को नहीं लेते हैं।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Sandeep Maheshwari Income के बारे में बताने वाले हैं कि Sandeep Maheshwari कितनी कमाई करते हैं, इसके आल्वा आपको इस आर्टिकल में Sandeep Maheshwari Net Worth और इनके बारे में कई ओर चीजे भी जानने के लिए मिलेंगी।

कौन हैं Sandeep Maheshwari?: Sandeep Maheshwari Income

Sandeep Maheshwari भारत में लोकप्रिय Motivational Speaker, YouTuber, Entrepreneur और Influencer हैं। इसके आलावा Sandeep Maheshwari भारत की सबसे बड़ी Images कंपनी ImagesBazaar के फाउंडर भी हैं। Sandeep Maheshwari अपने यूट्यूब चैनल पर मोटिवेशनल वीडियोस अपलोड करते हैं और इसी कारण आज भारत में सभी लोग इन्हे जानते हैं।

इनकी लोकप्रियता का एक ये भी कारण हैं कि Sandeep Maheshwari ने आज से 5 से 10 साल पहले फ्री में पुरे देश में मोटिवेशनल सेमिनार करने शुरू किये थे, और इनके हर सेमिनार में हज़ारो की संख्या में लोग आते थे।

इनके फ्री मोटिवेशनल सेमिनार से बहुत सारे लोगो को फायदा भी पंहुचा हैं और यही कारण हैं कि आज Sandeep Maheshwari पुरे देश में सबसे लोकप्रिय मोटिवेशनल स्पीकर और YouTuber हैं।

Sandeep Maheshwari Pledge

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Sandeep Maheshwari के यूट्यूब चैनल पर 28 मिलियन से ज्यादा Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं और Instagram पर भी इनके साथ 5 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।

पर Sandeep Maheshwari ने बहुत पहले प्रतिज्ञा ली थी कि वह कभी भी सोशल मीडिया से एक रुपए नहीं कमाएंगे और उनकी सभी मोटिवेशनल वीडियोस हमेशा फ्री रहेंगी। यही कारण हैं कि संदीप माहेश्वरी यूट्यूब और इंस्टाग्राम से कोई भी पैसे नहीं कमाते हैं।

Sandeep Maheshwari Income

अब अगर Sandeep Maheshwari Income की बात करें तो इनकी मुख्य कमाई इनके बिज़नेस ImagesBazaar से होती हैं, जहाँ से Sandeep Maheshwari हर महीने 25 से 30 लाख रुपए कमाते हैं।

अब वही अगर हम Sandeep Maheshwari Net Worth की बात करें तो इनकी Net Worth लगभग 10 करोड़ रुपए हैं। हालाँकि अभी तक खुद Sandeep Maheshwari ने अपने Net Worth को सार्वजानिक (पब्लिक में पेश) नहीं किया हैं।

Real NameSandeep Maheshwari
ProfessionMotivational Speaker, Entrepreneur, YouTuber
SurnameMaheshwari
CityDelhi
ReligionHindu
Born28 September 1980
BirthplaceDelhi, India
Age43
Income25-30 Lakh Per Month
WifeRuchi Maheshwari
Net WorthApprox. 10 Crore
Instagram5 Million+ Followers

Sandeep Maheshwari YouTube Income

Sandeep Maheshwari के यूट्यूब चैनल पर इस समय 28 मिलियन से ज्यादा Subscribers संदीप के साथ जुड़े हुए हैं। संदीप अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादातर मोटिवेशनल और सेल्फ ग्रोथ से जुड़े वीडियोस अपलोड करते हैं और इनके हर वीडियो पर लाखो-करोड़ो व्यूज भी आते हैं।

हालाँकि Sandeep Maheshwari ने अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज नहीं किया हुआ हैं, क्योकि संदीप के अनुसार इनकी वीडियोस के बीच में जो Ads चलते हैं उसके कारण इनके Viewers का फोकस थोड़ा कम हो जाता हैं। इसी कारण संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल से YouTube Ads बंद किये हुए हैं और इसके आलावा संदीप कोई ब्रांड प्रमोशन भी नहीं करते हैं।

पर अगर Sandeep Maheshwari अपने YouTube की Monetization को On कर देते हैं तो रिपोर्ट्स के अनुसार संदीप YouTube Ads की मदद से आसानी से हर महीने 30 से 50 लाख रुपए कमा सकते हैं।

Sandeep Maheshwari Instagram Income

Sandeep Maheshwari के Instagram पर 5 मिलियन से ज्यादा Followers उनके साथ जुड़े हुए हैं, संदीप अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुडी हुई फोटोज और वीडियोस लोगो के साथ साँझा करते हैं। पर Instagram पर भी संदीप कोई भी ब्रांड प्रमोशन नहीं करते हैं, जिसके कारण इंस्टाग्राम से भी उन्हें कोई कमाई नहीं होती हैं।

पर रिपोर्ट्स के अनुसार अगर Sandeep Maheshwari Instagram पर ब्रांड डील करना शुरू कर दें तो वह हर एक ब्रांड से लगभग 10 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

Sandeep Maheshwari Wife

Sandeep Maheshwari शादी शुदा व्यक्ति हैं और इनकी वाइफ का नाम Ruchi Maheshwari हैं। संदीप माहेश्वरी ने अपने YouTube चैनल पर अपनी वाइफ रूचि के साथ एक इंटरव्यू वीडियो भी जारी की थी, जिसमे दोनों ने अपनी लाइफ के बारे में लोगो को बताया था।

इंटरव्यू वीडियो के अनुसार संदीप माहेश्वरी और रूचि दोनों की लव मैरिज हुई हैं, और आज दोनों ही एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं। संदीप माहेश्वरी अक्सर अपने Instagram और YouTube Community Tab में अपनी वाइफ के साथ वाली तस्वीरों को साँझा करते रहते हैं।

Sandeep Maheshwari Parents

अब अगर हम Sandeep Maheshwari Parents के बारे में बात करें तो इनके पिता जी का नाम Roop Kishore Maheshwari हैं और इनकी माता जी का नाम Shakuntala Rani Maheshwari हैं।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Sandeep Maheshwari Income के बारे में जानकारी हो गयी होगी, इसे अपने दोस्तों और परिवार संग के साथ भी जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी Sandeep Maheshwari Income के बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए taazabulletin.in के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment