जी हां दो बहनों ने शुरुआत करी एक बिरयानी बिजनेस ( Biryani Business ) की, उन्होंने 5 लाख के इन्वेस्टमेंट से यह बिरयानी बिजनेस शुरू किया और शुरुआत होने के बाद मात्र 6 महीने में ही इस Biryani Business में 8 करोड रुपए का टर्नओवर कर लिया और साल के खत्म होने तक मार्च महीने में इन्होंने 10 करोड रुपए का टर्न ओवर कर लिया।
Biryani Business: आज हम बात कर रहे हैं कर्नाटक में रहने वाली दो बहनों की जिन्होंने छोटे से समय अंतराल में सफलता की ऊंचाइयों को छू लिया और जमाने को यह दिखा दिया कि अगर लोग चाहे तो लाख मुसीबतों में भी खुद को सफल बना सकता है इन बहनों ने लॉकडाउन जैसे समय में अपना छोटा सा बिरयानी का बिजनेस स्टार्ट किया और 6 महीने के अंदर ही इस से बिजनेस 8 करोड़ का टर्नओवर ला दिया और साल की अंत तक उनका यह बिजनेस 10 करोड़ का टर्नओवर का बिजनेस बन गया।
RNR Donne Biryani हम जिन बहनों की बात कर रहे हैं उनका नाम राम्या और श्वेता है ये दोनों बहनें कर्नाटक की रहने वाली है इन्होंने अपना बिजनेस 2020 में शुरू किया था यह ऐसा वक्त था जब कोरोना अपना कहर बरसा रहा था और पूरा देश लॉकडाउन की गिरफ्त में था इसलिए कह सकते हैं की इन दोनों बहनों की शुरुआत कुछ आसान नहीं थी उन्होंने मात्र 5 लाख के शुरुआती इन्वेस्टमेंट से अपना बिरयानी बिजनेस स्टार्ट किया था।