December 14, 2024

Rashmika Mandanna Income: Net Worth, House, Cars, Boyfriend

November 16, 2024
1Min Read
22 Views

Rashmika Mandanna Income : मूवीज की दुनिया में आपने कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस को देखा होगा, साथ ही में आपने कुछ ऐसी भी खबरे सुनी होंगी कि इन मूवीज सेलिब्रिटीज को बहुत ज्यादा पैसो की कमाई होती हैं।

Rashmika Mandanna Income : मूवीज की दुनिया में आपने कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस को देखा होगा, साथ ही में आपने कुछ ऐसी भी खबरे सुनी होंगी कि इन मूवीज सेलिब्रिटीज को बहुत ज्यादा पैसो की कमाई होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मूवीज इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस Rashmika Mandanna Income की जानकारी लेकर आए हैं।


आप अगर फिल्मो की दुनिया से वाकिफ हैं तो आपने Rashmika Mandanna के बारे में जरूर सुना होगा और आपने हाल ही में रिलीज़ हुई Pushpa जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट मूवी साबित हुई थी, उसमे आपने इन्हे एक्टिंग करते हुए जरूर देखा होगा।


ऐसे में Rashmika के कई सारे फैंस Rashmika Mandanna Income के बारे में जानना चाह रहे थे, इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको Rashmika Mandanna Income के बारे में जानकारी देंगे। इसके आलावा आप Rashmika Mandanna Net Worth के साथ रश्मिका के बारे में कई ओर चीजे भी जानेंगे।


कौन हैं Rashmika Mandanna?: Rashmika Mandanna Income


Rashmika Mandanna भारत की एक लोकप्रिय एक्ट्रेस और मॉडल हैं जिन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया हुआ हैं। इनका जन्म कर्नाटका में 5 अप्रैल 1996 को हुआ था। आपको ये भी बता दें कि रश्मिका ने साल 2016 में कन्नड़ फिल्म “Kirik Party” के द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था।


इसके बाद Rashmika को कई सारे South Indian फिल्मों में काम करने का मौका मिला, और इनकी कई सारी साउथ फिल्मे हिट भी हुई। Rashmika को उनके एक्टिंग के कारण फिल्म इंडस्ट्री में कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं, इसके Rashmika को बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई फिल्म “Pusha The Rise” में भी आपके लीड रोल निभाते हुए जरूर देखा होगा।


Real NameRashmika Mandanna
ProfessionActress, Model, Influencer
SurnameMandanna
CityKarnataka
ReligionHindu
Born5 April 1996
BirthplaceKarnataka, India
Age27
Instagram40 Million+ Followers



Rashmika Mandanna Income


Rashmika Mandanna अपनी एक्टिंग और मॉडलिंग के कारण लोकप्रिय हैं, इसलिए इनकी सबसे ज्यादा कमाई भी एक्टिंग, सोशल मीडिया ब्रांड प्रोमोशन और मॉडलिंग करके होती हैं।


अब अगर Rashmika Mandanna Income के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार Rashmika Mandanna हर महीने 60 से 70 लाख रुपए कमाती हैं। दूसरी तरफ इनकी सालाना कमाई के बारे में बात करें तो वो लगभग 8 करोड़ के पास में हैं।


Rashmika Mandanna Income60-70 Lakh Per Month
Rashmika Mandanna Yearly IncomeApprox. 8 Crore



Rashmika Mandanna Net Worth


वही Rashmika Mandanna Net Worth के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी Net Worth लगभग 45 करोड़ के आस पास में हैं।


Rashmika Mandanna Net Worth Approx. 40 Crore


Rashmika Mandanna Per Movie (Fees) Income


Rashmika Mandanna को साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में Highest Paid Actresses के सूची में गिना जाता हैं, क्योंकि पूरी दुनिया में इनकी कमाल की Fan Following हैं और आज के समय में कई बॉलीवुड डायरेक्टर भी इन्हे अपनी फिल्म में लाना चाहते हैं।


अब अगर Rashmika Mandanna Per Movie Income की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार Rashmika हर फिल्म में काम करने के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं, जिसके कारण इन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में Highest Paid Actresses की सूची में भी रखा गया हैं।


Rashmika Mandanna Instagram Income


Rashmika Mandanna सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं, और इंस्टाग्राम पर Rashmika अक्सर अपनी फोटोज और विडियोज दूसरो के साथ शेयर करते हैं। इनके इंस्टाग्राम पर इस समय 40 मिलियन से ज्यादा Followers इनके साथ जुड़े हुए हैं।

अगर Rashmika Mandanna Instagram Income की बात करें तो इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड डील करने का Rashmika लगभग 15 से 20 लाख रुपए चार्ज करती हैं, जिसके कारण इंस्टाग्राम से हर महीने ये 30 से 40 लाख रुपए कमा लेती हैं।


Rashmika Mandanna House


Rashmika Mandanna के पास भी दूसरे सेलिब्रिटीज की तरह कई सारे घर हैं और उन्होंने कई प्रॉपर्टीज में भी अपना पैसा निवेश किया हुआ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Rashmika Mandanna के पास भारत के Goa, Hyderabad, Mumbai और Coorg में खुद की प्रॉपर्टीज बनी हुई हैं।



इसके आलावा Rashmika Mandanna के पास मुंबई में उनका खुद का एक बंगलो भी हैं जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए की हैं।


Rashmika Mandanna Boyfriend